Thu. May 29th, 2025 10:41:02 PM
20240807_205407

 

 

               अजमेर, 7 अगस्त। वर्तमान में आंतकवादी गतिविधियों, बम विस्फोट की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार ने स्वतंत्राता दिवस 2024 के उपलक्ष में आमजन के लिए अपील जारी की है। उन्होंने बताया कि किसी भी लावारिस वस्तु, ब्रीफकेस को न छुएं। यदि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु, कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आमजन को जानकारी प्राप्त होती है तो निकटतम पुलिस थाने या पुलिस नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145-2629166, 2621349 एवं 100, 1090 पर अविलम्ब सूचित करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *