Sat. May 24th, 2025 9:02:19 AM
20240802_153612

अजमेर। विराट नगर भट्टा स्थित जनता क्लिनिक के पास सड़क तालाब सी बन गई। जमेर में पिछले कई दिनों से शांत पड़े मानसून ने आज चुप्पी तोड़ दी। बीती रात से रुक-रुक कर तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। यह बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनती देखी गई। आफत इसलिए, क्योंकि पिछले चार दिनों से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते शहर में तमाम जगहों पर कचरे के ढेर पड़े हैं। अब यह कचरा बारिश के पानी से नालों में गिर रहा है, जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया और सड़कों पर बारिश का पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने वाले में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *