Sun. Oct 6th, 2024
20240726_153412

अजमेर।  फ्रांस की हाईस्पीड ट्रेन लाइनों को शुक्रवार को निशाना बनाया गया है। स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इससे कई स्टेशनों पर ट्रेनें रोकनी पड़ी हैं और रेलवे नेटवर्क अव्यवस्था का शिकार हो गया है। इसे पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले यात्रा को बाधित करने की कोशिश की तरह से देखा जा रहा है। फ्रांस की सरकारी रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने कहा है कि ये हाईस्पीड लाइन नेटवर्क को पंगु बनाने के उद्देश्य से किया गया बड़ा हमला है। आगजनी करने वालों ने पेरिस को उत्तर में लिली, पश्चिम में बोर्डो और पूर्व में स्ट्रासबर्ग जैसे शहरों से जोड़ने वाली लाइनों पर प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। इससे कई रेलवे लाइनें प्रभावित हुई है।

एसएनसीएफ ने कहा, ‘बड़ी संख्या में ट्रेनों को डायवर्ट किया गया या फिर रद्द करना पड़ा। उन यात्रियों से स्टेशन पर नहीं आने के लिए कहा गया, जो अपनी यात्रा स्थगित कर सकते हैं। रेलवे ऑपरेटर ने कहा किअटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी हाई-स्पीड लाइनें प्रभावित हुईं, जिससे उसकी कई सुविधाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। एसएनसीएफ ने कहा कि कई लाइन बाधित हैं और इससे 8,00,000 यात्री प्रभावित हो सकते हैं। इस सप्ताहांत के अंत तक यातायात गंभीर रूप से बाधित रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *