Tue. May 6th, 2025
20240725_131834

 

 

अजमेर।जलदाय विभाग में शुक्रवार को 18 घंटे का शट डाउन लेगा। विभाग के अधिशासी अभियंता विनोद यादव ने आमजन से पानी मितव्यता से बरतने की अपील करते हुए बताया कि बीसलपुर अजमेर पेयजल परियोजना के इंटेक पम्प हाउस पर वीटी पंप स्थापित करने और थड़ोली से केकड़ी

पंप स्थापित करने और थड़ोली से केकड़ी आ रही 1500 एमएम एमएस पाइप लाइन के बघेरा गांव के पास जीरो वेलोसिटी वाल्व की मरम्मत के कारण की जाएगी।सुबह 10 बजे शट डाउन लेकर काम शुरू करेंगे। 132 केवी जीएसएस केकड़ी से केकड़ी पम्प हाउस एवं गोयला पम्प हाउस आ रहे डेडिकेटेड फीडरों का विद्युत निगम द्वारा मेंटेनेंस भी किया जाएगा। शट डाउन के कारण 26 को शाम तथा 27 जुलाई को सुबह होने वाली सप्लाई प्रभावित रहेगी।अजमेर, ब्यावर एवं केकड़ी जिलों के शहरी क्षेत्रों में होने वाली सप्लाई पर असर पड़ेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *