Sun. Oct 6th, 2024
20240629_191600

 

           अजमेर, 29 जून। प्रो. पी. सी. महालनोबिस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को होटल विवान पीनेकल में 18वां जिला स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया । समारोह मे जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा सतत विकास लक्ष्य की अजमेर स्टेटस रिपोर्ट 2024 का विमोचन किया गया। इस स्टेटस रिपोर्ट में जिले के विभिन्न विभागों से संबन्धित डेटा को समाहित किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोेधन में राजकीय क्षेत्रा में सांख्यिकी की उपयोगिता पर विचार प्रकट किए। संयुक्त निदेशक सांख्यिकी श्री राम कुमार राव ने सांख्यिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सही आंकड़ों से ही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। वर्तमान समय में हर क्षेत्रा में आंकड़ों की महत्वपूर्ण उपयोगिता है। आंकड़ों की सही उपलब्धता होने से समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल पाता है । 

            कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता सहायक आचार्य सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय डाॅ. अनूप आत्रोय ने सांख्यिकी दिवस की कार्यशाला का विषय यूज आॅफ डेटा इन डिसीजन मेकिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप मंे लोकपाल (नरेगा) श्री सुरेश सिंधी एवं मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमति रुद्रा रेणु द्वारा भी कार्यक्रम मे अपने विचार व्यक्त किए गए। अन्य वक्ताओं मंे सांख्यिकी अधिकारी श्री गौरव द्वारा प्रो.पी.सी. महालनोबिस का जीवन परिचय, संगणक श्री राॅबिन सिंह द्वारा विभागीय संरचना एवं कार्यपद्धति, सूचना सहायक श्रीमति सोनम गढ़वाल द्वारा रोल आॅफ आईटी इन स्टेटिस्टिक्स एवं डाॅ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत द्वारा जन आधार योजना पर व्याख्यान एवं प्रस्तुतीकरण दिए गए। कार्यक्रम मे सेवा निवृत्त उपनिदेशक श्री दिनेश कुमार शर्मा एवं श्री महेंद्र सिंह राठोर द्वारा विभाग के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए। अंत में सांख्यिकी निरीक्षक श्रीमति रेखा मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन सुश्री अदिति गुर्जर एवं सुश्री अदिति शेखावत द्वारा किया किया गया।

 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *