Sun. Oct 13th, 2024
20240618_162241

अजमेर। राजस्थान में तेज गर्मी के साथ उमस ने परेशान करके रख दिया है सोमवार को अजमेर, जयपुर, दोसा, उदयपुर, करौली, धौलपुर, में तेज धूप और उमस से लोग परेशान हो गए। धौलपुर करौली में दोपहर में बारिश जरूर हुई उसके बावजूद गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल पाई है। आज राजस्थान में गर्मी और लू का दौर जारी रहने की आशंका जताई है। देश में सबसे अधिक पारा मंगलवार को चूरू में 45 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पिलानी में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग के अनुसार, झुंझुनूं, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर व श्रीगंगानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शेष जगह ऑरेंज अलर्ट है। पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर पूर्वी जिलों में आंधी- बारिश आएगी। आंधी – बारिश की संभावना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *