Sun. Oct 13th, 2024
20240617_172316

 

 

अजमेर जिले के सुप्रसिद्ध सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने सर्वप्रथम मंदिर परिसर में बाबा भैरव व माँ कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि रविवार को केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने मंत्री बनने के बाद प्रथम बार राजगढ़ धाम पर पहुँच कर बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तम्भ्रा की परिक्रमा की ओर धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज से आशिवार्द लिया। धाम पर चम्पालाल महाराज, अविनाश सेन, राहुल सेन, कैलाश सेन, विष्णु सेन ने केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी का शॉल, दुपट्टा, साफा व माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही धाम पर मौजूद नान्दला सरपंच मान सिंह, प्रकाश रांका, संतोष जाट, सुनिल रांका, नीरज सिंहल मनोज मेहरा, अमिताभ, पंडित कमल शर्मा आदि ने भी केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी को माला पहनाकर स्वागत किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मै राजगढ़ धाम पर पिछले कई वर्षो से जुड़ा हुआ है, मुझे महाराज ने चुनाव का रिजल्ट आने से पूर्व ही भैरव बाबा प्रसाद खिलाकर मुहँ मीठा करा बधाई के साथ आशिवार्द दे दिया था। इस अवसर पर ड़ी एल यादव उपखण्ड़ अधिकारी नसीराबाद, महेश शेषमा तहसीलदार नसीराबाद, प्रहलाद सहाय थाना अधिकारी नसीराबाद सदर आदि मौजूद रहे। रविवारीय मेले में तेज धूप के चलते धाम पर आये हुए हजारों श्रद्धालुओ भारी भीड़ को अपनी बारी के लिये घण्टों तक इन्तजार के बाद बाबा भैरव, माँ कालिका के दर्षन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त करने के पश्चात मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के परिक्रमा कर अपने परिवार के खशहाली के लिये मन्नत माँगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *