Sun. Oct 13th, 2024
20240613_132415

 

                 अजमेर।  प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री देवीलाल सहारण ने बताया कि अजमेर जिले के अन्तर्गत आने वाले डाकघरों जैसे रीजनल काॅलेज, सराधना शास्त्राी नगर, गोल्फ कोर्स रोड़, जोंसगंज, आदर्श नगर, गांधी भवन चैराहा स्थित प्रधान डाकघर, एचएमटी रामगंज, राजस्थान एजुकेशन बोर्ड, अलवर गेट, अजमेर रेल्वे स्टेशन गंगवाना, रूपनगढ़, तिलोनिया, पुष्कर, अरांई एवं प्रधान डाकघर, मदनगंज किशनगढ़ आदि में अजमेर डाक मण्डल की ओर से वर्तमान में आधार केन्द्र संचालित है। सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण आधार प्रमाणीकरण के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए आधार केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। इसकी अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इस कारण से अजमेर जिले के इन डाकघरों में चल रहे आधार केन्द्रों पर आमजन के लिए आधार सम्बन्धी समस्त सुविधाएं जैसे आधार एनरोलमेन्ट, आधार अपडेशन एवं आधार बायोमीट्रिक आदि सुविधाएं उपलब्ध है। 

             उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अजमेर जिले के डाकघरों के अधीनस्थ आने वाले कई शाखा डाकघरों में भी सीईएलसी के तहत आधार सुविधाएं आमजन के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार प्रमाणीकरण के कार्य के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए तुरन्त अपने नजदीकी डाकघर आधार केन्द्र पर पहुंचकर निर्धारित शुल्क जमा कराकर आधार सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *