Wed. Jan 28th, 2026
20240611_200049

 

               अजमेर, 11 जून। जिले में 31 दिसम्बर-2023 तक के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव 30 जून को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में पंचायत समिति किशनगढ़ की मालियों की बाड़ी गा्रम पंचायत के वार्ड संख्या 3 तथा नलू के वार्ड संख्या 5, श्रीनगर की भवानीखेड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11 और पीसांगन की अलीपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 के वार्ड पंच के पद 31 दिसम्बर 2023 तक रिक्त थे। इनमें उपचुनाव 30 जून को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना शुक्रवार 14 जून को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्रा गुरूवार 20 जून को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार 21 जून को प्रातः 10 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थी अपना नाम शनिवार 22 जून अपराह्न 3 बजे तक वापिस ले सकते हैं। चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन शनिवार 22 जून को नाम वापसी का समय समाप्त होते ही किया जाएगा। मतदान रविवार 30 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात होगी। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *