Thu. Oct 10th, 2024
20240605_215015

 

अजमेर।   विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर अभियंता संस्थान द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के सहयोग से अजमेर अभियंता संस्थान परिसर के बाहर न सिर्फ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया वरन् उन सभी पौधों को पूर्ण रूप से विकसित करने का प्रण लिया गया । सचिव अरविंद अजमेरा ने बताया कि अजमेर अभियंता संस्थान के सदस्य गत दो वर्षों से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है एवं लगाए गए पौधों को पूर्ण विकसित करने तक खाद, पानी एवं उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं। इस अवसर पर संस्था सदस्य हेमंत रावत ने संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को हरियाली बढ़ाने हेतु प्रेरित किया वरन् इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी इंजीनियर सदस्य विकास कार्यों को इस प्रकार से प्लान करें कि कम से कम वृक्ष काटने पड़े। विकास कार्यों में काटें गए वृक्षों के स्थान पर नए पौधे रोपित कर उनके विकास पर भी ध्यान दें। विकास कार्यों के एस्टीमेट बनाते समय प्रत्येक भवन में हरियाली विकसित करने हेतु न सिर्फ जमीन का प्रावधान रखें वरन् बड़े बड़े पेड़ो को लगाने का भी प्रावधान रखें। यह आज के समय की आवश्यकता है और समाज के प्रति इंजीनियरिंग धर्म निभाने का अवसर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *