Mon. Oct 7th, 2024
20240518_201148

 

अजमेर 18 मई। जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने शनिवार को अजमेर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। जिला कलक्टर डॉ भारती दीक्षित ने

शनिवार को बिहारीगंज क्षेत्र में सात पिपली बालाजी मन्दिर के पास विभागीय अभियंताओं के साथ जलापूर्ति चेक की। घरों में पानी का प्रेशर और क्लोरीन की मात्रा संतोषजनक पाई गई। जिला कलक्टर ने प्रेशर में सुधार और अंतिम उपभोक्ता तक सही मात्रा और प्रेशर से जलापूर्ति के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस महीने लगातार हो रही पावर ट्रिपिंग से जलापूर्ति में व्यवधान की समस्या के संबंध में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम जयपुर के मुख्य अभियंता श्री के. के. मीना से मौके पर ही दूरभाष पर वार्ता कर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। श्री मीना ने सिस्टम में सुधार कर पावर ट्रिपिंग न होने का आश्वासन दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *