Mon. Oct 7th, 2024
20240516_103522

 

 अजमेर।  जिले में अवैध खनन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 10 वाहन जब्त कर जुर्माना वसूला गया है। 

 खनि अभियन्ता श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने के लिए राजस्व, पुलिस, खान, वन एवं परिवहन विभाग को सम्मिलित करते हुए जिला स्तरीय टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस एसआईटी टीम के द्वारा 9 मई से 15 मई तक अजमेर जिले में अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई। जिले में पुष्कर, किशनगढ़, अजमेर शहरी क्षेत्रा, माखुपुरा, खाजपुरा, परबतपुरा बाईपास, देराठू बाईपास-नसीराबाद इत्यादि पर हुई कार्यवाही के दौरान कुल 10 ट्रैक्टर ट्रोली, डम्पर एवं ट्रेलर जब्त किए गए है। ये वाहन मार्बल, मैसेनरी स्टोन, साधारण मिट्टी, स्टोन गिट्टी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किए जाकर विभिन्न पुलिस थानों को सुपुर्द किए गए। इन वाहन चालकों एवं मालिकों से कुल जुर्माना राशि लगभग 8.24 लाख रूपए की वसूली की गई। जिले में अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *