Mon. Oct 7th, 2024
20240514_101048

 

            अजमेर।  निःशुल्क अस्थि घनत्व जांच शिविर प्रभारी डाॅ. धीरज उपाध्याय ने बताया कि अनियमित रहन-सहन एवं खान-पीन में पोषण की कमी से शरीर में विटामिन डी एवं कैल्शियम की कमी होने लगती है। एवं शरीर की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। यही कारण है। कि मरीज के शरीर में एवं जोड़ों में निरंतर दर्द बना रहता है। इसके लिए निःशुल्क अस्थि घनत्व जांच शिविर का आयोजन मंगलवार 14 मई को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे के मध्य राजकीय आयुर्वेद औषधालय प्रकाश रोड नागबाई में किया गया। यह शिविर धूतपापेश्वर आयुर्वेद के सहयोग से आयोजित किया। 

           उन्होंने बताया कि समय रहते अस्थि घनत्व की जांच करवा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है। एवं उत्पन्न होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। वर्तमान समय में चार में से प्रति एक व्यक्ति को विटामिन डी की कमी पाई जा रही है जो की बहुत चिंता का विषय है। अस्थि घनत्व की जांच 35 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को करवानी चाहिए। शिविर में जांच उपरांत चिकित्सक से परामर्श की व्यवस्था भी रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *