Mon. Oct 7th, 2024
20240413_133245

अजमेर।  पेयजल पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण जलदाय विभाग द्वारा 10 घंटे का शट डाउन लिया जाएगा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को दिन में 12 बजे से ट्रेन्चिग ग्राउंड के पास 800 एमएम की पाइपलाइन के लीकेज की मरम्मत के लिए पाइपलाइन बदलने, लोको वर्कशॉप के सामने 600 एमएम पाइप लाइन की मरम्मत करने एवं सरवाड़ से नसीराबाद के मध्य पांच एयर वॉल्व की मरम्मत एवं रखरखाव करने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 14 अप्रैल को रात्रि 10 बजे तक पूर्ण होने की संभावना है। इस दौरान 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इस कारण अजमेर शहर, पुष्कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 14 तथा 15 अप्रैल को शाम के समय होने वाली जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *