Mon. Oct 7th, 2024
20240413_123615

अजमेर। राजस्थान. हर राज्य ने अपनी खासियत को ही टूरिज्म का मुख्य आकर्षण केंद्र बना लिया है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी जगह को उसके कचरे की वजह से जाना जाता है। “

 

हम बात कर रहे हैं राजस्थान में बसे  डंपिंग यार्ड की. जी हां, बर्फ सी सफ़ेद चादर से ढंकी इस जगह को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन जो चीज इसे आकर्षक बनाती है। वो असल में मार्बल की धूल है। इस जगह पर घिसे हुए मार्बल का पाउडर फेंका जाता है। अब ये इतना ज्यादा हो गया है कि पूरी जगह ही इससे ढंक गई है. ऐसे में ये जगह बर्फ से ढंकी नजर आती है। 

 

 

 

 

जयपुर से दो घंटे दूर

सोशल मीडिया पर जैसे ही किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग अब इस जगह पर घूमने जरूर जाते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है. ये एक डंपिंग यार्ड है जहां मार्बल का बुरादा गिराया जाता है. राजधानी जयपुर से ये जगह दो घंटे की दूरी पर है. टूरिस्ट इस जगह आकर फोटोशूट करवाते नजर आ जाते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *