Mon. Oct 7th, 2024
20240412_193636

अजमेर। आज दिनांक 12.4.2024 को लोकसभा आम चुनाव 2024 में अजमेर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत के मिशन 75 की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर DoIT से श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में VC का आयोजन किया गया ।इस vc में समस्त एसडीएम साहिबान ,BDO समस्त A-DERO, समस्त CDPO, BPM राजीविका, समस्त CBEO, DEO (एलिमेंट्री एंड सेकेंडरी), लीड ELC प्रत्येक ब्लॉक, सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा , लीड ELC कॉलेज, विधानसभा के सभी स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी तथा समस्त BAG ,War-room पर कार्य करने वाले सदस्यों ने भाग लिया तथा अपने द्वारा किए गए कार्य का पूरा ब्यौरा दिया।

श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना द्वारा निम्न बिंदुओं पर निर्देश दिए गए:

1) समस्त ब्लॉक व विधानसभा क्षेत्र स्तर पर VTR का विश्लेषण किया जाए व VTR बढ़ाने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाए।

2) पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में सैंड आर्ट व दीपदान की गतिविधियां व्यापक स्तर पर करवाई जाएं।

3) BAG सदस्यों को विशेष ट्रेनिंग दी जाए।

4) सभी ACs में प्राइवेट व सरकारी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को मतदान कार्यक्रम से जोड़ा जाए और विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने माता-पिता को मतदान दिवस पर मतदान बूथ पर लेकर जाएं तथा मतदान पश्चात परिवार की सेल्फी लेकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करें।

5) मतदाता पर्ची वितरण अभियान व बूथ चलो अभियान को व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाए तथा जिन परिवारों को मतदाता पर्ची वितरित की जाए उनके घर के बाहर मतदान दिवस का स्टीकर चिपका कर सुनिश्चित किया जाए कि उस परिवार के सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची प्राप्त हो गई है।

6) मतदान दिवस के 15 दिवस पूर्व 7 दिवस पूर्व व 2 दिवस पूर्व बूथ चलो अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाए।

7) कार्य योजनाओं को इस प्रकार सुनियोजित किया जाए कि उनसे अधिकतम आउटपुट प्राप्त किया जा सके।

8)नगर पालिकाओं व नगर निगम द्वारा मतदाता जागरूकता व मतदान दिवस संबंधित होर्डिंग मुख्य स्थान पर लगावाएं जाएं।

9) नगर पालिकाओं व नगर निगम द्वारा हूपर पर मतदाता जागरूकता व मतदान दिवस से संबंधित जिंगल्स बजाए जाएं।

वीसी में डॉ राकेश कटारा, रामविलास जांगिड़, श्रीमती दर्शना शर्मा ,स्वीप प्रकोष्ठ जिला परिषद के सभी सदस्य ,सुशील कुमार बिस्सू सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा, रीना व्यास प्रोफेसर ,अनिल कुमार जोशी जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ,अजमेर नॉर्थ एवं साउथ की स्वीप टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *