Mon. Oct 7th, 2024
20240410_083102

 

           अजमेर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए गठित मतदान दलों के कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण रविवार 14 अप्रेल से आयोजित होगा। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए समस्त मतदान दलों के पीआरओ, पीओ-1, पीओ-2 के एक दिन दिवसीय एवं पीओ-3 का अर्द्ध दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 14 अप्रेल से 19 अप्रेल तक प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षणार्थियों को समूह में मतदान ईवीएम एण्ड वीवीपीएटी, ईडीसी एण्ड पोस्टल बैलेट सम्बन्धी सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

          उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण गुणवतापूर्ण एवं व्यवस्था सुचारू करने करने के लिए पर्यवेक्षक अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। प्रशिक्षण स्थल सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के लिए प्रशिक्षु आईएएस सुश्री श्रृद्धा गोमे, तहसीलादार पीसांगन श्री रामकिशोर एवं तहसीलदार मसूदा श्री श्याम लाल आमेटा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा अजमेर के लिए उपायुक्त (प्रशासन) नगर निगम अजमेर श्रीमती राजलक्ष्मी गहलोत एवं तहसीलदार किशनगढ़ श्री अजीत बुन्देल, महाराजा अग्रसेन पब्लिक विद्यालय जेएलएन मेडिकल काॅलेज के पास अजमेर के लिए सहायक कलक्टर (मुख्यालय) अजमेर सुश्री मोनिका एवं भू-प्रबन्धक अधिकारी (प्रथम) अजमेर श्री दिनेश कुमार साहू, राजकीय सावित्राी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर के लिए उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर श्री सूर्यकान्त शर्मा एवं नायब तहसीलदार द्वितीय अजमेर श्री मो. रफीक शेख तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वैशाली नगर अजमेर के लिए एसीईओ जिला परिषद अजमेर सुश्री प्रियंका तलानिया एवं नायब तहसीलदार पुष्कर सुश्री नीलम राठौड़ को नियुक्त किया गया है। 

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *