Sun. Oct 6th, 2024
20240408_153314

अजमेर। दर्जनों गांव और शहर की बड़ी आबादी के लिए डेयरी फाटक और गुलाब बाड़ी फटक मुख्य मार्ग है। लगभग 60 हजार की आबादी को निर्माण कार्य पूरा होने से राहत मिलेगी। मगर कई वर्ष से अधूरा ब्रिज का निर्माण परेशानी का सबब बना हुआ है. ऐसे में मुख्य सड़क तक आने में लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. यहां भी अधूरे ब्रिज के कारण सड़कों के हाल बेहाल हैं। अजमेर में पिछले कई साल से तीन आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। पिलर खड़े कर दिए गए, उसके बाद काम लटका दिया। यहां गुलाबबाड़ी, सुभाष नगर और सरस डेयरी के पास ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण होना है। आम जन को सरकारी सुस्त कामकाज का खामियाजा बहुत पड़ता है। अजमेर। शहर के बीचों-बीच रेलवे फाटक बने हुए हैं। जहां लगातार ट्रेनों की आवाजाही से घंटों तक लोग जाम में फंसे रहते रहते हैं। कई बार एंबुलेंस और अग्निशमन गाडिय़ां भी जाम में फंस जाती हैं। बीमार, घायल या गर्भवती महिलाओं को समय पर अस्पताल पहुंचाना तक मुश्किल हो जाता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *