Sun. Oct 6th, 2024
20240402_192902

-ः

अजमेर।  श्रीमान् जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), अजमेर एवं श्रीमान् सहायक निटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र-अजमेर उत्तर, अजमेर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव, 26 अप्रैल 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र – अजमेर लोहागल गाँव में नर्सिंग स्टाफ़ लोहागल अजमेर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत किया गया जिसमें 200 महिला व पुरुष नवीन मतदाताओं को VAH app डाउनलोड करना व मतदाता सूची में अपना नाम खोजने की प्रक्रिया को समझाते हुए स्वीप प्रभारी श्री मती मीना शर्मा, उत्तर विधानसभा क्षेत्र अजमेर ने मतदान की शपथ दिलवाईसभी मतदाताओं ने पूर्ण संकल्प लेने के साथ कहा कि अपने परिवार के प्रत्येक मतदाता से वोट दिलवा एक वोलेंटियर के रूप में आस पास के सभी मतदाताओं को मतदान हेतु मतदान केंद्र पर जाकर वोट डलवाने का काम करेंगे , स्वीप सहायक प्रभारी सुरेश कुमार द्वारा वोटर आई डी के अलावा वोट डालने हेतु मान्य 12 दस्तावेज़ों के बारे में जानकारी दी गई ।ज़िला यूथ आइकन रवि बंजारा द्वारा दिव्यांग मतदाता हेतु इ सक्षम एप की जानकारी दी गई । नर्सिंग स्टाफ़ के प्रभारी अधिकारी निमेश जी द्वारा विश्वास दिलाया की क्षेत्र में एक भी मतदाता नहीं छुटे इस हेतु वे पूर्ण प्रयास कर शत प्रतिशत वोट डलवायेंगे । कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका एवं समस्त मतदाताओं की रही ।

 श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अति0 जिला मजिस्ट्रेट शहर, अजमेर के निर्देशन में अजमेर उत्तर में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सभी कोटड़ा मतदाताओं ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इन कार्यों की दिल से प्रशंसा की 

 इस अवसर श्रीमती मीना शर्मा, स्वीप प्रभारी, अजमेर उत्तर विधानसभा, जिला आईकन लोकसभा चुनाव 2024 श्री रवि बंजारा , राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा, रेखा त्रिपाठी, सुरेश कुमार , शिवराज मेघवंशी, रामलाल कुमावत ,भावना शर्मा, अंजू वर्मा, शिल्पा रॉबर्ट, मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *