Sun. Oct 6th, 2024
20240330_111208

अजमेर। राजस्थान दिवस 30 मार्च को ऐतिहासिक धरोहर, सभयता एवं संस्कृति से रूबरू कराने के लिए राजकीय संग्रहालय अजमेर, राजकीय संग्रहालय शाहपुरा एवं वृत्ताधीन समस्त स्मारकों का प्रवेश देशी-विदेशी पर्यटकों एवं आमजन के लिए निःशुल्क रहेगा। यह जानकारी पुरातत्व विभाग के वृत्त अधीक्षक श्री हमेन्द्र कुमार अवस्थी ने दी। राजस्थान का आज 75वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर राजस्थान पर्यटन विभाग ने जनता को बड़ी सौगात दी है। अजमेर के सभी राजकीय स्मारकों पर आज फ्री एंट्री रहेगी। बता दें कि हर साल हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है। साल 1949 में आज ही के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जयपुर में एक समारोह में वृहद् राजस्थान का उद्घाटन किया था। इस दिन राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *