Sun. Oct 6th, 2024
20240327_160438

अजमेर। दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को मरीजों की अधिक भीड़ रही। कुछ लोग पानी से होली खेलते समय सर्दी, जुकाम की चपेट में आकर बीमार हो गए। वायरल भी चल रहा है। भीड़ रहने से दवा वितरण में समय लगता है। होली व धुलण्डी के अवकाश के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ उमड़ी। सुबह से दोपहर बाद तक आउटडोर में मरीजों की कतारे लगी रही। इन दिनों सामान्य मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। मौसम में बदलाव आने के साथ वायरल, बुखार के मरीज अधिक आ रहे है। मौसम में बदलाव के चलते सर्दी, खांसी, जुकाम व वायरल रोगी आ रहे हैं। पानी की कमी रहने से लोग उल्टी दस्त की चपेट में भी आ रहे है। अब एहतियात रखने की जरूररत है। पानी अधिक पीना चाहिए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *