Sun. Oct 6th, 2024
20240307_193646

 

               अजमेर, 7 मार्च।  कलेक्ट्रेट सभागार में श्री लोकेश कुमार गौतम अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 20 सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं व 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

               मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रुद्रा रेणु ने 20 सूत्री कार्यक्रम उसके उपरान्त फ्लैगशिप व 100 दिवसीय कार्य योजना की सम्बंधित विभागों की माह फरवरी 2024 की प्रगति से अवगत कराया। दिसम्बर त्रैमास 2023 तक की राज्य स्तरीय रैंकिंग में अजमेर जिला प्रथम स्थान पर रहा। जिन विभागों के सूत्रों, योजनाओं की 20 सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं व 100 दिवसीय कार्य योजनाओं में उपलब्धि शत-प्रतिशत रही उनकी सराहना की गई।

               मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रुद्रा रेणु ने बताया कि 20 सूत्री कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम के सूत्रों में, राजस्व विभाग के सूत्रों में प्रगति लक्ष्यानुरूप कम रही। इन विभागों को प्रगति में सुधार व शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। अजमेर जिला राज्य स्तरीय रैंकिंग में प्रथम स्थान पर बना रह सके।

               उन्होंने बताया कि फ्लैगशिप योजनाओं में उद्योग विभाग, उच्च शिक्षा व स्थानीय निकाय के इन्दिरा गाँधी शहर क्रेडिट कार्ड योजना में  प्रगति कम रही। इन विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस वित्तीय वर्ष के शेष रहे समय में प्रगति में सुधार के ठोस प्रयास करते हुए, लक्ष्यानुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी निःशुल्क यूनिफाॅर्म योजना – स्कूल शिक्षा विभाग, एक रुपये किलो गेहूँ – खाद्य एवं रसद विभाग, जनाधार – सांख्यिकी विभाग, अन्नपूर्णा रसोई – स्थानीय निकाय, नगर निगम, इन्दिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना – महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रगति लगभग 90 प्रतिशत है। इन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु निर्देशित किया। शेष विभागों की प्रगति सन्तोषजनक तथा सराहनीय रही।

               उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना में जिन विभागों की प्रगति कम रही इन विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करना सुनिश्चित करें। सभी सम्बंधित विभाग 20 सूत्राी कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं आदि की मासिक प्रगति सूचनाएं प्रतिमाह एक तारीख तक जिला योजना प्रकोष्ठ को आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें। 100 दिवसीय कार्य योजना की अद्यतन प्रगति भी नियमित रूप से प्रेषित करते रहें। राज्य सरकार से प्राप्त लक्ष्यानुरूप शत प्रतिशत मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच एवं पुष्टि उपरांत हस्ताक्षरयुक्त मासिक प्रगति सूचना व त्रैमासिक प्रगति सूचना निर्देशानुसार प्रत्येक माह की एक तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *