Sun. Oct 6th, 2024
20240305_194740

अजमेर। राजस्थान में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करने के लिए राज्य सरकार 7 शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस संचालित करेगी। इनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर,भरतपुर एवं उदयपुर शहर शामिल है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इसके लिए स्वीकृति जारी कर दी है। इससे राज्य सरकार पर लगभग 105 करोड़ रुपए से ज्यादा का वित्तीय भार आएगा। इन बसों का संचालन और मेंटीनेंस स्वायत्त शासन विभाग की ओर से कंवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए बजट घोषणा की थी। इससे ई-वाहनों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *