Sun. Oct 6th, 2024
20240226_154703

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को 41,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। पीएम मोदी ने देशभर के 554 रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट और 1500 रेलवे फ़्लाईओवर व अण्डरपास का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इनमें राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनके अलावा 112 अंडरपास ओवरब्रिज राजस्थान में हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। इस दौरान पीएम मोदी ने रिमोट के जरिए प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। अमृत भारत योजना के तहत हो रहे रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प में राजस्थान के 21 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनमे अजमेर जंक्शन, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंहनगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीम का थाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी और झालावाड़ सिटी शामिल हैं। पीएम मोदी ने आज कायापलट के बाद इन रेलवे स्टेशनों को जनता को समर्पित किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने प्रदेश के 112 अंडरपास व ओवरब्रिज का लोकार्पण किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *