Sun. Oct 6th, 2024
20240117_184611

अजमेर, 17 जनवरी। अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए बुधवार को 16 वाहन जब्त किए गए।

 

खनि अभियन्ता श्री जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार अधीक्षण खनि अभियन्ता श्री पुष्कर राज आमेटा की देखरेख में जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस थाना क्षेत्र गेगल, क्रिश्चयनगंज, पीसांगन, अंराई एवं रूपनगढ़ में कार्यवाही कर 16 वाहन जब्त किए गए। इनमें एक्सकेवेटर, डम्पर, ट्रेलर तथा टे्रक्टर ट्रोली शामिल हैं। इन वाहन चालाकों एवं मालिकों से लगभग 25 लाख का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही में खनिज ग्रेनाईट, मार्बल, स्लेरी पाउडर, स्टोन गिट्टी, बजरी एवं मैसेनरी स्टोन की जब्ती की गई। जिले में अवैध खनन के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *