Sun. Oct 6th, 2024
20240110_054506

अजमेर। महाराणा प्रताप स्मारक पर रूककर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की चरण वंदना की। चुंगी चौकी पुष्कर पर श्री ओमप्रकाश पाराशर, श्री रविबाबा, श्री सूरजनारायण पाराशर, रामधाम पर पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवस्वरूप महर्षि, पूर्व सभापति श्री कमल पाठक, अरूण वैष्णव, गुरूद्वारा पर श्री पुष्कर नारायण भाटी, श्री रोहन बाकोलिया, नया रंगजी मंदिर पर श्री सत्यनारायण रामावत, श्री कमल रामावत, वराह घाट पर श्री दीपू महर्शि, श्री मुकेश जाखेटिया, श्री महेश जीणावत, गऊ घाट पर श्री पवन जोशी, श्री चतुर्भूज, ब्रह्म चौक पर महिला मौर्चा की श्रीमती लक्ष्मीदेवी, श्रीमती रेखा, श्रीमती पार्वती के नेतृत्व में शहर वासियों द्वारा भव्य अभिनंदन किया गया।

 

श्री रावत ने पुष्कर सरोवर स्थित ब्रह्म घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा श्री नरेश रायता, श्री दिनेश रायता एवं श्री कमल रायता ने सम्पन्न करवाई। उन्होंने दुग्धाभिषेक कर राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। जगतपिता ब्रह्माजी के मन्दिर पर दर्शन करने के उपरान्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकर करने की प्रार्थना की। पूजा श्री कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, श्री वैभव वशिष्ठ, श्री योगेश वशिष्ठ एवं श्री सुधान्शु वशिष्ठ ने करवाई। यहां श्री महादेव पुरी का आशीर्वाद भी लिया।

 

जल संसाधन मंत्री ने रावत मंदिर में मत्स्य भगवान के तथा अंबे मंदिर में मां अंबा के दर्शन कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए देशवासियों को सामथ्र्य प्रदान करने की कामना की । बुढा पुष्कर सरोवर की भी मंत्री श्री रावत ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। वहां पर बुढा पुष्कर मण्डल के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के जनसमुह ने भी जल संसाधन मंत्री का भव्य अभिनंदन किया।

 

जल संसाधन मंतर््ी सुरेश सिंह रावत ने दिखाई संवेदनशीलता

 

कवरेज के दौरान घायल हुये कैमरामैन से चिकित्सालय पहुंच कर की मुलाकात

 

कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत के जयपुर से पुष्कर आगमन पर रावत काम्प्लेक्स पर कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए गए पटाखे की चिंगारी कैमरामैन श्री अक्षय परिहार की आखों मे चली गयी थी। समय रहते दो पत्रकारों ने श्री अक्षय को चिकित्सालय पहुंचाया। इसकी जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत अपने सभी कार्यक्रम छोड़ कर जेएलएन चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सालय में कैमरामैन श्री परिहार की कुशलक्षेम जानी। चिकित्सकों से ईलाज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। चिकित्सकों को बहेतरीन ईलाज करने के निर्देश दिए ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *