Sun. Oct 6th, 2024
20231226_185402

अजमेर। क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को लेकर लोगों के बीच जितनी ज्यादा एक्साइटमेंट है। तो वही लोगों के अंदर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 की आहट के चलते आमजन को संक्रमण से बचने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही। व्यवस्थाओं और तैयारी का मॉक ड्रिल के माध्यम से जांच गया। अजमेर जिले के करीब 74 सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित की ओर से घटित टीमों की ओर से निरीक्षण किया गया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सकों की टीमों ने अस्पताल में लगे। ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड मरीजों के लिए वार्ड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, बाईपेप मशीन, ऑक्सीजन कंसस्ट्रेटर की उपलब्धता, और उनकी कंडीशन को लेकर चेक लिस्ट अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *