Sat. Jan 31st, 2026
IMG_20260131_194334

 

 

 

अजमेर, 31 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले दो सालों में अजमेर उत्तर क्षेत्र में 170 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों और नालों के विकास कार्य कराए गए हैं। आने वाले दिनों में अजमेर पर्यटन, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी बना रहेगा। अजमेर में विकास की यह गति बनी रहेगी।

 

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र मं आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार को ऋषि उद्यान के पास विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। 

 

इसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वार्ड 68 में 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाली प्रभात टॉकिज मुख्य सड़क निर्माण कार्य, वार्ड 71 में भैरू जी मंदिर चमार घाटी से लवकुश उद्यान तक 27 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण वॉल टू वॉल मय नाली निर्माण कार्य, वार्ड 10 स्थित डूंगरी वाले बालाजी मुख्य सड़क से बालाजी मंदिर तक 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। 

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आधारभूत ढांचे के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सड़कें किसी भी क्षेत्र की जीवन रेखा होती है, जो आवागमन को सुगम बनाने के साथ व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को भी सशक्त करती है। अजमेर उत्तर में विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से सभी वार्डों में सड़क, नाली, विद्युत एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

 

श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखते हुए हर मोहल्ले तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए तीन रिजर्वायर, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, गैस आधारित जीएसएस , लेपर्ड सफारी पार्क, आईटी पार्क, साइंस पार्क, नगर वन, शिक्षण संस्थान से जुड़े कई कार्य अजमेर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे।

 

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष श्री रचित कच्छावा एवं श्री दीपक शर्मा, श्री अनिश मोयल, श्री राजू साहू, श्री महेन्द्र जादम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *