अजमेर। राजस्थान में स्कूलों में हुए हादसों के बाद सरकार ने जर्जर स्कूल भवनों को गिराने का बड़ा फैसला लिया है। झालावाड़ (7 बच्चों की मौत) के बाद, करौली (84 स्कूल), श्रीगंगानगर (50 स्कूल), और राज्य भर में चिन्हित 1,800+ खतरनाक स्कूल भवनों को तत्काल ध्वस्त किया जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा हेतु इन जर्जर क्लासरूमों में पढ़ाई तत्काल बंद कर दी गई है और उन्हें टीनशेड या सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
![]()