Fri. Jan 30th, 2026
IMG_20260130_192413

 

 

अजमेर, 30 जनवरी। भारतीय डाक जीवन बीमा के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को अन्य कम्पनियों के मुकाबले सस्ती दरों पर बड़ी राशि के बीमे उपलब्ध कराए गए।

 

भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र, अजमेर श्री बी.एल. सोनल द्वारा वित्तीय सशक्तिकरण के तहत भविष्य की बचत एवं सुरक्षित जीवन के लिए डाकघर की महत्वपूर्ण योजना डाक जीवन बीमा (पीएलआई) एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के विशेष अभियान की शुरुआत की। इसके अन्तर्गत अजमेर डाक मण्डल को माह जनवरी 2026 में करोड़पति मण्डल के रूप में चयनित किया। अजमेर डाक मण्डल को माह जनवरी 2026 में एक करोड़ रुपए का नया प्रीमियम अर्जित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ।

 

प्रवर अधीक्षक डाकघर, अजमेर मण्डल देवीलाल सहारण ने बताया कि मण्डल द्वारा माह जनवरी में अब तक एक करोड़ रुपए का नवप्रीमियम जमा करवाकर 500 से अधिक परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए विभाग जारी पॉलिसीयों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक का प्रीमियम अर्जित किया गया। यह उल्लेखनीय है कि इन 500 परिवारों को कुल 40 करोड़ का बीमा उपलब्ध करवाया गया। श्री सहारण ने बताया कि भारतीय डाक विभाग की अत्यन्त लोकप्रिय डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से अधिकाधिक आजमन को जोड़ने एवं वित्तीय आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरुआत पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान दक्षिणी क्षेत्र, अजमेर श्री बी. एल. सोनल द्वारा की गई। 

 

उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा भारत सरकार की कम प्रीमियम पर सर्वाधिक बोनस प्रदान करने वाली आकर्षक बीमा योजना है। इसमें जमा राशि आयकर में छूट भी प्राप्त होती है। पूर्व में मात्र सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारी ही बीमा योजना के लिए पात्र थे। अब भारत सरकार द्वारा इस योजना का विस्तार करते हुए स्नातक डिग्रीधारक व्यक्तियों को भी पात्रता प्रदान कर दी गई। ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले हर व्यक्ति ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना पात्र है। विभाग की इन सुविधाओं का लाभ आसानी से किसी भी नजदीकी डाकघर जाकर लिया जा सकता है।

 

यह उल्लेखनीय है कि डाक जीवन बीमा योजना भारत सरकार के भारतीय डाक विभाग द्वारा सन् 1884 से निरंतर संचालित सर्वाधिक बोनस प्रदान करने वाली बीमा योजना है जो सरकारी कर्मचारियों में अत्यधिक प्रचलित है। डाक विभाग की ओर से जीवन बीमा योजनाएं ग्रामीण एवं शहरी सभी वर्गों के लिए संचालित की जा रही है। इनमें महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष योजनाएं, दिव्यांगजन एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आमजन के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना है। विभाग की बीमा योजना हेतु 19 से 55 वर्ष तक आयु के व्यक्ति पात्र है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 10 लाख तक बीमा तथा डाक जीवन बीमा के अंतर्गत अधिकतम 50 लाख तक का बीमा करवाया जा सकता है। डाक जीवन बीमा में एक लाख के बीमाधन के लिए 5200 रुपये प्रतिवर्ष का बोनस प्रदान किया जाता है जो अन्य किसी भी बीमा कम्पनियों की तुलना में बहुत अधिक है।

 

श्री देवीलाल सहारण ने बताया कि जनवरी 2026 माह के इस महत्वपूर्ण अभियान के दौरान अजमेर डाक मण्डल के कर्मचारियों के द्वारा जिले के सभी सरकारी, स्वायत्तशासी एवं निजी कार्यालयों में सघन सम्पर्क कर बीमा के महत्व को समझाया। आमजन को बीमा के संबंध में जागरुकता फैलाई। उन्हीं के अथक प्रयासों से यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *