अजमेर। राजस्थान में नई आबकारी नीति और शराब नीति आने के कारण अंग्रेजी शराब और बियर महंगी होने वाली है। 5 फीसदी ड्यूटी के बढ़ने से वित्त वर्ष (2026-27) की शुरुआत यानी 1 अप्रेल से शराब की दुकानों पर शराब और बीयर की बोतल 5 से लेकर 20 रुपए तक महंगी मिलेगी। इसमें बीयर की बोतल या कैन 5 रुपए तक, जबकि 750 एमएल वाली अंग्रेजी शराब की एक बोतल 20 रुपए तक महंगी मिलेगी
![]()