Wed. Jan 28th, 2026
IMG_20260128_150712

 

 

अजमेर। महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक बड़ा हादसा हुआ। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित गुट) के प्रमुख अजीत पवार का निजी विमान बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। यह घटना 28 जनवरी 2026 की सुबह करीब 8:45 बजे हुई, जब वे मुंबई से बारामती जा रहे थे। वे जिला परिषद और पंचायत चुनावों के प्रचार के लिए वहाँ कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहे थे।हवाई जहाज में बैठकर फुटपाथ पर सोने वाले लोगों का पंचायत चुनाव में वोट मांगने जा रहे थे अजीत पवार। 

भारतीय राजनीति के भ्रष्टतम नेताजी पवार आखिर 10 से 20,000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर बिना संपत्ति ही यमराज के पास पहुंच गए,आज हुई प्लेन दुर्घटना में!

+++

विमान में अजीत पवार सहित 4-6 लोग सवार थे। लैंडिंग के समय विमान ने संतुलन खो दिया, जिससे क्रैश लैंडिंग हुई। घटनास्थल पर धुआँ उठता दिखा, और रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई की। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में 4-5 या अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। अजीत पवार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच जारी है—तकनीकी खराबी या अन्य कारणों की तलाश हो रही है।

++++

अजीत पवार पर लगे घोटालों के प्रमुख आरोपअजीत पवार पर वर्षों से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगते रहे हैं, खासकर सिंचाई घोटाले (Irrigation Scam) को लेकर। 1999-2009 के दौरान जब वे सिंचाई मंत्री थे, तब महाराष्ट्र में सिंचाई परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं का आरोप लगा। इंजीनियर विजय पंधारे ने दावा किया कि परियोजनाओं में लागत में भारी वृद्धि हुई, घटिया निर्माण हुआ, और कुल ₹70,000 करोड़ तक का घोटाला हुआ। कई परियोजनाओं की लागत 6,672 करोड़ से बढ़कर 26,722 करोड़ हो गई। विपक्ष (खासकर BJP) ने अजीत पवार को सीधे जिम्मेदार ठहराया, लेकिन ACB ने 2019 में उन्हें क्लीन चिट दी थी। 

+++

हाल के वर्षों में उनके बेटे पार्थ पवार पर पुणे के मुंधवा में सरकारी जमीन घोटाले (करीब 1800 करोड़ की जमीन मात्र 300 करोड़ में खरीदने) का आरोप लगा, जिसमें स्टाम्प ड्यूटी चोरी और धोखाधड़ी के दावे हैं। अजीत पवार ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि जांच में सहयोग कर रहे हैं। ये आरोप राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा माने जाते हैं, लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में पवार परिवार पर भ्रष्टाचार के दाग बार-बार लगते रहे हैं।

यह हादसा ठीक जिला परिषद चुनावों के समय हुआ है, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। शरद पवार परिवार की सदस्याएँ (जैसे सुप्रिया सुले) बारामती पहुंच चुकी हैं। सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना।+++

यह दुर्घटना भ्रष्ट अफसर और नेताओं के लिए एक संदेशहै कि भाई अभी भी संभल जाओ।

 खूब कमा लिया खा लिया, कम से कम जिंदगी के बचे हुए हिस्से में भ्रष्टाचार बंद करके कुछ अच्छे काम शुरू कर दो।

भ्रष्ट लोगों ने 10 पीढ़ी के खाने का इंतजाम कर लिया पर दिल है कि मानता ही नहीं। 

*वेद माथुर*

8800445333

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *