अजमेर। आज 27 जनवरी 2026 को बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की देशभर में हड़ताल है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी UFBU ने आज के दिन बैंक स्ट्राइक (Bank unions strike) का ऐलान किया है। इस संगठन में सरकारी बैंकों और कुछ पुराने प्राइवेट बैंकों की यूनियन शामिल हैं। इसी वजह से कई शहरों और इलाकों में बैंक शाखाएं पूरी तरह या आंशिक रूप से बंद रह सकती हैं।
क्या आज 27 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे? अगर आप सीधे शब्दों में जवाब चाहते हैं तो जवाब यह है कि RBI की छुट्टी नहीं है। लेकिन हड़ताल की वजह से कई जगह बैंक बंद रहेंगे। कुछ जगहों पर बैंक खुले हो सकते हैं। लेकिन स्टाफ की कमी के कारण काम नहीं होगा। इसलिए यह मानकर चलें कि आज बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी
![]()