Mon. Jan 26th, 2026
IMG_20260126_162921

 

 

अजमेर, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपभोक्ता न्याय के क्षेत्र में अजमेर ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की। उपभोक्ताओं को त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले उपभोक्ता न्यायालय, अजमेर के पीठासीन अधिकारी श्री अरुण कुमावत को राज्य उपभोक्ता न्यायालय के माननीय चेयरमैन न्यायाधिपति श्री देवेंद्र कच्छावा जी द्वारा सम्मानित किया गया।

 

यह सम्मान उन न्यायिक अधिकारियों के लिए एक सशक्त संदेश है जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की आत्मा को ज़मीन पर उतारते हुए आमजन को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत हैं। श्री कुमावत ने अपने कार्यकाल में मामलों के शीघ्र निस्तारण, निष्पक्ष निर्णय प्रक्रिया और उपभोक्ता-हितैषी दृष्टिकोण से उपभोक्ता न्यायालय को एक प्रभावी और भरोसेमंद मंच के रूप में स्थापित किया है।

 

समारोह को संबोधित करते हुए माननीय न्यायाधिपति श्री देवेंद्र कच्छावा जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उपभोक्ता न्यायालयों की साख ऐसे ही ईमानदार, कर्मठ और जवाबदेह अधिकारियों के कारण मजबूत हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री अरुण कुमावत आगे भी उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में इसी दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करते रहेंगे।

 

श्री कुमावत की कार्यशैली ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि न्यायिक अधिकारी संवेदनशील और सक्रिय हों तो आम उपभोक्ता को वर्षों तक भटकना नहीं पड़ता। उनके नेतृत्व में अजमेर उपभोक्ता न्यायालय में न्याय तेज़ भी है और प्रभावी भी, जिससे उपभोक्ताओं का न्याय प्रणाली पर विश्वास और गहरा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *