अजमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस-2026 के अवसर पर जिले के समस्त कार्यालयों एवं संस्थानों में सोमवार को ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान में प्रातः 9.30 बजे होगा। यहां जल ससंाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा प्रातः 8.30 बजे संभागीय आयुक्त निवास, प्रातः 8.45 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय तथा प्रातः 9 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी प्रकार जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा कलक्टर निवास पर प्रातः 8 बजे, अजमेर विकास प्राधिकरण पर प्रातः 8.15 बजे, कलेक्ट्रेट पर प्रातः 8.30 बजे तथा जिला परिषद पर प्रातः 8.45 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। शहीद स्मारक पर वीर बलिदानियों को प्रातः 9 बजे श्रद्वासुमन अर्पित किए जाएंगे।
![]()