Sun. Jan 25th, 2026
IMG_20260125_163612

 

 

अजमेर। 16वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वीप मतदाता साक्षरता क्लब सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय अजमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा 2026 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य “MY Bharat – MY Vote” के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक चेतना जागृत करना तथा उन्हें सक्रिय, जागरूक और जिम्मेदार मतदाता के रूप में सशक्त बनाना रहा।

 

कार्यक्रम में माय भारत अजमेर व सावित्री कन्या महाविद्यालय, सोफिया कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज एवं राजकीय महाविद्यालय अजमेर के एन.एस.एस स्वयंसेवक ने पदयात्रा में भाग लिया। प्रथम बार मतदान करने वाले करीब 80 युवा भी इसमें शामिल हुये। जिन्हें माय भारत की तरफ से सम्मानित किया गया । पदयात्रा के माध्यम से मतदान के महत्व, मतदाता पंजीकरण तथा लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े संदेशों के साथ फिट इंडिया हिट इंडिया और स्वस्थ भारत -सशक्त भारत और विकसित भारत का संदेश भी दिया गया। 

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनोज अवस्थी, प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय अजमेर एवं डॉ भारती प्रकाश स्वीप मतदाता साक्षरता क्लब नोडल राजकीय महाविद्यालय अजमेर की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता डॉ मनोज अवस्थी ने युवाओं से निर्भीक, निष्पक्ष एवं जागरूक मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में युवाओं की सक्रिय भूमिका राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। यहां उपस्थित पहली बार मतदान करने वाले स्वयंसेवको भी अपने अनुभव साझा किए ।  

 

स्वागत संबोधन एवं मंच संचालन डॉ हरभान सिंह जिला समन्वयक एन. एस एस अजमेर द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना, मतदाता पंजीकरण तथा मतदाता विवरण में सुधार हेतु प्रोत्साहित करना तथा जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना शामिल है। जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि पदयात्रा के माध्यम से सामूहिक नागरिक सहभागिता और मतदाता जागरूकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। और मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व है। मेरा युवा भारत प्लेटफॉर्म के साथ युवाओं का जुड़ाव सेवा करने और नेतृत्व करने की आपकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आज का युवा उस पीढ़ी से हैं जो चीज़ों के होने का इंतज़ार नहीं करता, बल्कि ‘कर सकते हैं’ की भावना के साथ चीज़ों को करने में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता है। युवा स्वयंसेवकों को वोटर बनने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए ।

 

प्रथम बार वोट देने वाले युवाओं के लिए साइन वॉल लगाया गया , पदयात्रा , अनुभव साझा करने जैसे नवाचारों के साथ इस कार्यक्रम में नए युवा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया । 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं और अन्य सभी सहयोगी और अधिकारियों को डॉ भारती प्रकाश द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, निष्पक्ष मतदान तथा जिम्मेदार नागरिकता के निर्वहन का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम में सहयोग हेतु महाराणा प्रताप युवा मंडल स्वयंसेवक श्री हितेश प्रजापति ने अपना सहयोग दिया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *