अजमेर। अजमेर दरगाह में ख्वाजा साहब के निजाम गेट से शाही कव्वालों ने सरसों और गुलाब के सुंदर फूलों से सजे बसंत के गुलदस्तों को मजार शरीफ पर चढ़ाया। दरगाह कमेटी के सदस्य बसंत कार्यक्रम में व्यवस्था संभालते नजर आए। दरगाह दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली के पुत्र सैयद नसरुद्दीन के साथ-साथ कई खुद्दाम हजरात और ख्वाजा के आशिकों ने भी बसंत में हिस्सा लिया।
![]()