अजमेर। मेरा युवा भारत अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 जनवरी 2026 को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर सेमिनार हॉल में प्रातः 10:30 बजे से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी को अधिकतम करना है, जिसका नारा है ‘मेरा भारत, मेरा वोट’। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक और सहभागी चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करना।
जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है युवा नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना, मतदाता पंजीकरण और चुनावी विवरणों में सुधार को प्रोत्साहित करना और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना। इस कार्यक्रम में माय भारत, एन.एस.एस, एन.सी.सी के स्वयंसेवक और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रोफेसर राजनीतिक विज्ञान विभाग राजकीय महाविद्यालय अजमेर डॉ मनोज अवस्थी, डॉ भारती प्रकाश, डॉ जितेंद्र मारोठिया, जिला इलेक्शन सेल से स्वीप प्रभारी राम विलास जांगीड़, एन.एस.एस जिला समन्वयक डॉ हरभान सिंह कार्यक्रम में शामिल रहेंगे । गतिविधियों में पदयात्रा, पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं का अभिनंदन, मतदाता जागरूकता वार्ता और शपथ ग्रहण समारोह शामिल हैं।
माय भारत अजमेर सभी युवाओं से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा 2026 में सक्रिय रूप से भाग लेने और भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में सार्थक योगदान देने का आह्वान करता है।
![]()