अजमेर। प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। आज 22 जनवरी को दोपहर बाद जोधपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान राज्य के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
![]()