Tue. Jan 20th, 2026
IMG_20260120_201139

 

अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत के बड़े भ्राता स्वर्गीय प्रताप सिंह रावत के असामयिक निधन पर आयोजित नियमित बैठक अत्यंत भावुक वातावरण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र तथा प्रदेश के गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वर्गीय प्रताप सिंह रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

सभी उपस्थितजनों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके सरल, मिलनसार एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को स्मरण किया। स्वर्गीय प्रताप सिंह रावत को एक कर्मठ, अनुशासित एवं परिवार तथा समाज के प्रति सदैव समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया गया, जिनका जीवन मूल्यनिष्ठा और सादगी का प्रतीक रहा।

 

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ शिव शंकर हेड़ा, विजय जैन, संपत सांखला, प्रियशील हाड़ा, देवीसिंह रावत, पवन जैन, महेंद्र सिंह रावत, शक्ति सिंह रावत, अभिषेक सिंह सहित क्षेत्र एवं प्रदेश से आए हजारों की संख्या में गणमान्यजनों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत एवं शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं तथा इस अपार दुःख की घड़ी में उन्हें धैर्य एवं संबल प्रदान किया।

 

वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय प्रताप सिंह रावत का निधन न केवल रावत परिवार, बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। उनका स्नेहिल स्वभाव, सहज व्यवहार एवं सकारात्मक सोच सदैव स्मरणीय रहेंगे। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

 

जय जय पुष्कर राज।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *