अजमेर। खाटू श्याम जी के फाल्गुन लक्खी मेले की तारीख का ऐलान हो गया है। इस बार सीकर के खाटूश्यामजी मंदिर में फाल्गुन मेला 12 की जगह 8 दिन ही भरेगा। इस मेले के दिनों की संख्या को घटाया मंदिर कमेटी ने घटाया है। फाल्गुन मेला 21 से 28 फरवरी तक भरेगा। पहले यह मेला 12 दिन तक भरता था, लेकिन अब इसमें कटौती की गई है। मेला कमेटी और जिला प्रशासन की मीटिंग में इसका फैसला किया है। मेले में भक्तों को किसी प्रकार के परेशानी नहीं हो इसके लिए नए बदलाव किए है। मेले में शुरुआत के 4 दिन में भक्तों की संख्या 1 लाख तक प्रतिदिन रहती है। जबकि आखिरी 8 दिन में करीब 20 लाख भक्त दर्शन करते हैं। ऐसे में मेला केवल 8 दिन भरने का निर्णय किया गया। मेले के ज्यादा दिन होने के कारण जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी जाती है और इसके कारण जनता को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। श्रद्धालुओं की लाइन में बैरिकेडिंग की हाइट को भी बढ़ाया जाएगा। जिससे कोई भी एक लाइन से दूसरी लाइन में नहीं जा सकेगा।
![]()