अजमेर। जयपुर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं। शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गंगापोल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) ने बबलू मेहरा (30) पर गोली चलाई। गोली लगने से बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आरोपी रवि मेहरा मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल बबलू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
![]()