अजमेर। अजमेर के सावर स्थित स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने बैंक के लॉकर रूम की छत को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही सावर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बैंक का जायजा लिया। बैंक में हुई चोरी की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया है। और बैंक सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने छत के रास्ते लॉकर रूम तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन किसी भी तरह की चोरी पूरी नहीं हो सकी।
![]()