अजमेर, 15 जनवरी। आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था मानव उत्थान सेवा समिति, अजमेर के तत्वावधान में परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की पावन प्रेरणा से नववर्ष, मकर संक्रांति उत्तरायणी एवं पूज्य श्री श्रीयांश जी महाराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर समाजसेवा का एक सराहनीय एवं मानवतापूर्ण कार्य सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर शीत ऋतु से बचाव के लिए जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वेटर एवं आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।
श्री हंस कीर्ति आश्रम मानव उत्थान सेवा समिति के महासचिव श्री घनश्याम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा अभियान मानव उत्थान सेवा समिति तथा समाजसेवी श्री कमलेश हेमनानी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले के लोहागल गांव स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र, दाता नगर लोहागल रोड तथा अजमेर सब्जी मंडी क्षेत्र की कच्ची बस्ती में निवासरत जरूरतमंद परिवारों के कुल 215 छात्र-छात्राओं को शीत ऋतु से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निःशुल्क स्वेटर एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना न केवल एक सामाजिक दायित्व है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करने का भी एक प्रभावी माध्यम है। इस सेवा कार्य से बच्चों को ठंड से राहत मिली तथा उनके चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास की झलक देखने को मिली। मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा यह सेवा कार्य समाज के वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता और सेवा-भाव का जीवंत उदाहरण रहा।
यह सेवा अभियान पूज्य महात्मा आराधना बाई जी एवं पूज्य महात्मा स्वस्तिका बाई जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। संस्था के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं यूथ टीम के सदस्यों ने पूरी निष्ठा, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ वितरण कार्य को सुचारु रूप से संपन्न किया। सेवा कार्य के दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]()