अजमेर। राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (14 जनवरी) को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरे मैच में टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा है। इस दौरान मैच में विराट कोहली ने एक नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किया। कोहली ने मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते हुए महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, सचिन तेंदुलकर राजकोट वनडे से पहले तक भारत vs न्यूजीलैंड मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन इस मुकाबले में उनका यह रिकॉर्ड टूट गया है।
![]()