अजमेर। भीलवाड़ा में शिक्षक के ट्रान्सफर से नाराज विद्यार्थी कड़ाके की ठंड में रात में स्कूल के बाहर धरने पर बैठे गए। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल का है। यहां कार्यरत भूगोल के लेक्चरर शंकरलाल जाट का 11 जनवरी को ट्रांसफर कर दिया गया था। इससे नाराज छात्र सोमवार शाम 4 बजे धरने पर बैठ गए।
जब कोई सुनवाई करने नहीं पहुंचा तो रात में उन्होंने वहीं पर खाना खाया। इसके बाद स्कूल के बाहर ही टेंट और बिस्तर लगाकर सो गए। सुबह स्कूल के अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रदर्शन में शामिल हो गए।
![]()