अजमेर, 13 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को कोटड़ा में नए स्कूल भवन का लोकार्पण किया। यहां राजकीय सिंधी देहली गेट व कोटड़ा स्कूल चलेंगे। यह भवन साढ़े चार करोड़ रूपए लागत से बना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजकीय सिंधी देहली गेट स्कूल आजादी के बाद से संचालित रहा है, लेकिन लंबे समय से इसकी हालत जर्जर थी। उन्होंने पहल कर स्कूल को दोबारा शुरू करवाया और नया भवन बनवाया। अब यह स्कूल कोटड़ा, हाथीखेड़ा और आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाएगा।
उन्होंने बताया कि नए सत्रा से स्कूल पूरी तरह से शुरू होगा। बुधवार से कोटड़ा स्कूल के विद्यार्थी यहीं पढ़ाई करेंगे। स्कूल में नया फर्नीचर भी लगाया जाएगा। साथ ही यहां सिंधी भाषा को तृतीय भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा, जिससे सिंधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।
श्री देवनानी ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है और शिक्षा को मजबूत करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि शहर के स्कूलों में मरम्मत कार्य जल्द पूरे कराए जाएं। इसके लिए विधायक कोष से 50 लाख रुपए दिए गए हैं। वहीं डीएमएफटी मद से 5 करोड़ रुपए भी स्वीकृत हुए हैं।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे मेहनत करें, नामांकन बढ़ाएं और गार्गी पुरस्कार लाने का प्रयास करें। देवनानी ने कहा कि उनके शिक्षा मंत्राी रहते प्रदेश में 15 लाख विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ा था।
उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षक समय से आधा घंटा पहले स्कूल आएं, बच्चों के अभिभावकों से मिलें, उनके घर जाएं और खासतौर पर माताओं से संवाद करें, ताकि बच्चों की पढ़ाई में सुधार हो सके।
देवनानी ने कहा कि स्कूल समाज की धरोहर है। यहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए, ताकि वे अच्छे नागरिक बन सकें। नई शिक्षा नीति के अनुरूप पढ़ाई हो और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल से जोड़ें।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा। क्षेत्रावासियों के सहयोग के लिए उनका स्वागत और अभिनंदन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, दीपक शर्मा, सीताराम शर्मा, स्कूल प्राचार्य, भारती टिलवानी, सतीश बंसल सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, अभिभावक व क्षेत्रावासी उपस्थित रहे।
![]()