अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का आज जन्मदिन है। और सादगी और सेवा भाव से देवनानी जी अपना जन्मदिन मना रहे।निवास स्थान पर किया जायेगा सुन्दरकाण्ड का पाठ, जेएलएन अस्पताल मे चिकित्सा उपकरण. किए वितरित
कोटड़ा अस्पताल
में भी बांटे उपकरण
जेएलएन आपातकालीन इकाई मे 10 बेड किए वितरित,
प्रदेश और देश भर से देवनानी को मिल रही जन्मदिन की शुभकामनायें,
पिछले दिनों धर्मपत्नी के निधन के बाद इस बार सादगी से मना रहे जन्मदिन
लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी , मुख्यमंत्री श्री भजन लालशर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ,मंत्री अविनाश गहलोत,जवाहर सिंह बैडम सहित विभिन्न कार्य कर्त्ताओं ने दी शुभकामनाएं
![]()