Sun. Jan 11th, 2026
IMG_20260110_185758

 

 

अजमेर, 10 जनवरी। अजमेर दक्षिण विधानसभा विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को दयानंद कॉलेज, अजमेर के खेल मैदान में आगामी 14 जनवरी को आयोजित होने वाले भव्य श्री सुन्दरकाण्ड पाठ कार्यक्रम को लेकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन एवं झण्डारोहण किया।

 

यह भव्य धार्मिक आयोजन अजमेर दक्षिण श्री सनातन संस्कृति संरक्षण प्रन्यास के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 5151 आसनों की भव्य व्यवस्था की गई है। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक श्रीमती भदेल ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। आयोजन से जुड़ी तैयारियों की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी दी गई। 

 

इस अवसर पर विधायक श्रीमती भदेल ने बताया कि आगामी बुधवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर डीएवी कॉलेज, अजमेर के खेल मैदान में दोपहर 2 बजे से भव्य एवं दिव्य श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें सभी श्रद्धालु बिना किसी शुल्क के भाग ले सकेंगे।

 

विधायक श्रीमती भदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि 5151 आसनों पर श्रद्वालुओं द्वारा आसन बुक कराये जा चुके है। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या होने पर अलग से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। सुन्दरकाण्ड पाठ के पश्चात महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से श्रद्धालु अपने एवं अपने परिवारजनों के लिए आसन बुक कर सकते हैं। 

 

उन्होंने अजमेर शहर एवं आस-पास के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य, दिव्य एवं आध्यात्मिक आयोजन में सहभागिता करें। भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन होकर धर्मलाभ प्राप्त करें तथा समाज में सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर अजमेर दक्षिण श्री सनातन संस्कृति संरक्षण प्रन्यास के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *