अजमेर, 9 जनवरी। सेना दिवस परेड के प्रयोजनार्थ बहुउद्देशीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। सेना दिवस परेड के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चन्द्रशेखर भण्डारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 01467-220010 है। नियंत्रण कक्ष के लिए नियुक्त प्रभारी श्री सुरेश सिंह पंवार (9828276443) एवं सहप्रभारी श्री अरविन्द अग्रवाल (9413134985) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
![]()